darsh news

बालू माफियाओं पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हथियार के जखीरा के साथ सरगना गिरफ्तार

Police takes swift action against sand mafia

पटना: बिहार में इन दिनों सरकार लगातार बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। राजधानी पटना में भी बालू माफिया पुलिस के लिए सरदर्द बन चुके हैं। बीती रात पटना पुलिस ने बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की। करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम ने बीती रात पटना पश्चिमी क्षेत्र में ताबड़तोड़ 12 जगहों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जहाँ बालू माफिया के सरगना को गिरफ्तार किया तो दूसरी तरफ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है। 

मामले को लेकर पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस ने पश्चिमी पटना के रानीतालाब, पालीगंज, बिहटा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ 12 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गैंग के सरगना सोलड़ी उर्फ़ गौतम कुमार को गिरफ्तार किया है तो दूसरी तरफ 7 हथियार, सैकड़ों जिंदा कारतूस, 10 मैगजीन, खाली खोखा, खुखड़ी और एक थार गाड़ी बरामद की है।

यह भी पढ़ें शिक्षा विभाग ने STET अभ्यर्थियों के लिए कर दी बड़ी घोषणा, शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर भी लिया गया बड़ा फैसला

मामले को लेकर पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुप सूचना मिली थी कि रानीतालाब क्षेत्र में कुछ लोग भारी मात्रा में हथियार रखे हुए हैं। ये लोग बालू माफिया के तौर पर काम करते हैं और लोगों को डराते हैं। सूचना के आधार पर एक बड़ी पुलिस टीम बना कर छापेमारी कर कई जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान गैंग के सरगना सोलड़ी उर्फ़ गौतम को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य जगह पर भी छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सरगना गौतम के ऊपर पहले से कई मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें -  एक अनार दो बीमार, एक पहुंचा अस्पताल तो दूसरा जेल में, पढ़ें क्या है पूरा मामला...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr