मोतिहारी में नोट डबल करने के धंधा में पुलिसकर्मी शामिल, वीडियो वायरल..

Motihari -बिहार के मोतिहारी में इन दिनों फिल्मी अंदाज मे नोटों की अदला-बदली का खेल जमकर हो रहा है नोट डबलिंग के इस खेल में बिहार पुलिस के होमगार्ड जावनों की भूमिका भी देखने को मिल रही है. नोट डबल करने के नाम पर असली नोट लेकर नकली नोट थमाए जा रहे हैं.
इस हीरो में होमगार्ड के भी दो जवानों की संलिप्त नजर आ रही है और पीड़ित द्वारा होमगार्ड जवान की संलिप्तता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. दरअसल बीते दिनों नोट डबलिंग करने वाले गिरोह में शामिल तीन होमगार्ड पुलिस के जवान अपने ही बुने जाल में खुद फंस गए. पीड़ित लोगों ने इन्हें सड़क पर देखते ही पकड़ लिया, पर किसी तरह ये भागने में सफल हो गए लेकिन उनकी इस करतूत का वीडियो सामने आने से उनकी पोल खुल गई है.
दरअसल बेतिया के एक व्यक्ति को नोट डबल करने के नाम पर ढ़ाई लाख रुपया लेकर गिरोह के सरगना ने हरसिद्धि में बुलाया था प्लांनिग के अनुसार काला बैग में रखे हुए ढ़ाई लाख रुपया बेतिया से आए व्यक्ति से लेकर पांच लाख का जाली नोट से भरा भूरे रंग का ब्रीफकेस गिरोह के लोगों ने दे दिया, जिसके बाद गिरोह में शामिल होमगार्ड के तीन जवान मौके पर पहुंचे और नोट लेने और देने वाले दोनों की पिटाई करने लगे ताकि नोट दुगना होने के लालच में पैसा लेकर आया व्यक्ति डर कर रुपया छोड़कर भाग जाए, पर होमगार्ड जवान किए चला कि लोगों ने पकड़ ली. उसके बाद यह जवान भागने पर मजबूर हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद जिला के पुलिस अधिकारी ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट