चुनाव परिणाम से पहले पटना में पोस्टरबाजी शुरू, JDU ने लगाया 'टाइगर जिन्दा है' तो सपा ने कह दिया 'अलविदा चाचा'
चुनाव परिणाम से पहले पटना में पोस्टरबाजी शुरू, JDU ने लगाया 'टाइगर जिन्दा है' तो सपा ने कह दिया 'अलविदा चाचा'
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के मतगणना से पहले राजनीति एक बार फिर तेज हो गई है। दोनों मुख्य गठबंधन अपनी जीत के दावे कर रहा है। एक तरफ महागठबंधन के नेता अपनी जीत का और सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ NDA के नेता। महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतगणना से पहले ही अपने शपथग्रहण की तारीख तय कर दी है तो दूसरी तरफ NDA जश्न की तैयारियों में जुट गया है।
अब जीत के दावों को लेकर पटना की सडकों पर पोस्टरबाजी भी शुरू हो गया है। राजधानी पटना में स्थित जदयू कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थकों ने 'टाइगर जिन्दा है' का पोस्टर लगाया है तो दूसरी तरफ विपक्ष ने 'अलविदा चाचा' का। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में पूर्व मंत्री एवं जदयू नेता रणजीत सिन्हा ने पटना में नीतीश कुमार की फोटो के साथ दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण, अल्पसंख्यक के संरक्षक 'टाइगर अभी जिन्दा है' लिखा पोस्टर लगवाया है। इस पोस्टर में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुस्कुराता हुआ फोटो लगा है तो दूसरी तरफ रणजीत सिन्हा का।
यह भी पढ़ें - RJD MLC के बिगड़े बोल, कहा 'अगर ऐसा हुआ तो बिहार में हो जायेगा नेपाल-बांग्लादेश वाली स्थिति'
वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन ने अलविदा चाचा लिखा एक पोस्टर सडकों पर लगाया है। यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने लगवाया है जिसमें अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर है जबकि कोने में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और लालू यादव का भी फोटो है। इसके साथ ही पोस्टर में नीतीश कुमार की कार्टून वाली तस्वीर के साथ 'अलविदा चाचा' लिखा हुआ है। इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है कि 'जनता जब हुंकार भरे तो महलों की नींद उखड़ती है। सांसों के बल पर ताज हवा में उडती है। जनमत की रोके राह, 'शाह में ताव कहां, वह जिधर चाहती है काल उधर ही मुड़ता है। सिंघासन खाली करो कि तेजस्वी सरकार आती है'।
यह भी पढ़ें - मतगणना के बाद प्रत्याशी नहीं निकाल पाएंगे जुलुस, इस जिले में DM-SP ने आमलोगों से भी खास अपील...