darsh news

कैमूर में खूब गरजे बाहुबली नेता आनंद मोहन, बीजेपी पर जमकर निकाला भड़ास

Powerful leader Anand Mohan roared loudly in Kaimur, vented

पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन जब से जेल से रिहा हुए हैं तब से वह लगातार एक्टिव मोड में दिख रहे हैं. एक के बाद एक वह तमाम जिलों का दौरा कर रहे हैं और इसके साथ ही बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करने से नहीं चूक रहे हैं. इसी क्रम में आनंद मोहन कैमूर पहुंचे जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने के दौरान बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, कई प्रांत में सरकार है लेकिन हम मानते हैं कि 122 करोड़ आपके साथ है और 20 करोड़ अन्य है. ऐसे में 20 करोड़ से 122 करोड़ वालों को कैसे खतरा हो सकता है. 

आनंद मोहन ने अपने पूर्व के राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए बातों का रखा. उन्होंने कहा कि, मंत्री पद को त्याग कर अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़ा होने वाला आनंद मोहन है. किसानों के समर्थन में भी आवाज उठाते हुए कहा कि, जब समाजवाद व पूंजीवाद अलग-अलग होगा तभी देश किसानों का होगा. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने देश की आजादी लोकतंत्र सहित कई बिंदुओं पर चर्चाएं की. परिवारवाद पर कहा कि, जिसे आज परिवारवाद कहा जा रहा है वह संघर्षवाद है. वहीं, कार्यक्रम में कई पार्टी के नेता और विभिन्न जगहों से आए लोग मौजूद थे.

बता दें कि, भभुआ लिच्छवी भवन में शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन का लोगों ने जमकर स्वागत किया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान लिच्छवी भवन में काफी संख्या में लोगों की भी उपस्थिति हुई थी. उनके स्वागत के लिए लिच्छवी भवन के कार्यक्रम में आयोजन किया गया था. आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी लवली आनंद सहित अन्य लोग भी साथ में मौजूद रहे. कार्यक्रम में पहुंचने के बाद उपस्थित लोगों ने फूल-माला और शॉल पहनाकर तलवार भेंट किया. 

Scan and join

darsh news whats app qr