darsh news

विश्व जूनियर चैंपियनशिप का खिताब प्रणव वेंकटेश के नाम, जमकर हो रही सराहना....

Pranav Venkatesh wins World Junior Championship title, recei

भारत को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. शतरंज का एक और चैंपियन भारत का बन चुका है. बता दें कि, इस बार यह कारनामा किया है प्रणव वेंकटेश ने. विश्व जूनियर चैंपियनशिप का खिताब प्रणव ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने शुक्रवार को मोंटेनेग्रो के पेट्रोवाक में 11वें और अंतिम दौर में स्लोवेनिया के मैटिक लेवरेंसिक के खिलाफ ड्रॉ खेलकर यह अंडर-20 चैंपियनशिप जीत ली. भारतीय शतरंज के लिए यह एक शानदार दिन रहा क्योंकि अरविंद चितंबरम ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़कर प्राग मास्टर्स जीत लिया.

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल चेन्नई इंटरनेशनल में चैलेंजर्स वर्ग जीतने वाले वेंकटेश ने दुनिया के जूनियर खिलाड़ियों के बीच अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपराजित रहे. भारतीय खिलाड़ी ने कुल सात जीत और चार ड्रॉ के साथ संभावित 11 में से नौ अंक हासिल किए. वहीं,  जब अंतिम दौर की जोड़ियों की घोषणा की गई तो यह स्पष्ट था कि वेंकटेश के लिए ड्रॉ ही काफी होगा.

इस उपलब्धि के बाद प्रणव वेंकटेश के पास बधाइयों की झरी लग गई है. इधर, महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने वेंकटेश की इस उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की. उन्होंने अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा कि विश्व जूनियर चैंपियन प्रणव वेंकटेश को बधाई. वह शानदार फॉर्म में हैं. वह लगातार अपने खेल का विश्लेषण करते हैं, सुझाव देते हैं और फीडबैक लेते हैं. आप विश्व जूनियर चैंपियंस की एक बहुत ही प्रतिष्ठित पंक्ति में शामिल हो गए हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr