darsh news

प्रेम के जाल में फंसाकर गाजियाबाद से नेपाल में बेचने की थी प्लानिंग, SSB ने ...

Prem ke jaal mein fansakar Ghaziabad se Nepal mein bechne ki

Motihari : मोतिहारी से खबर है जहां, प्रेमजाल में फंसाकर गाजियाबाद से नेपाल ले जाने के क्रम में मानव तस्करी रोधी इकाई 47वीं वाहिनी SSB और प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर की संयुक्त कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 2 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, मैत्री ब्रिज,रक्सौल के पास चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तारी हुई है।


मानव तस्करी रोधी इकाई SSB द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल की गई है। जब उन्होंने रक्सौल में दो नाबालिग लड़कियों को तस्करी से बचाया। दोनों लड़कियों को नेपाल ले जाया जा रहा था। जहां, उनके साथ आगे क्या होने वाला था, यह तो नहीं पता, लेकिन समय रहते SSB की टीम ने उन्हें बचा लिया। बताया जाता है कि,  दोनों नाबालिग लड़कियों की उम्र 15 और 16 साल है। उन्हें मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद शेख नामक दो व्यक्तियों द्वारा बहला-फुसलाकर घर से भगाया गया था। वहीं दोनों आरोपियों ने लड़कियों से शादी करने का वादा किया था। लेकिन, वास्तव में उनके साथ शारीरिक शोषण किया गया होगा। मोहम्मद शेख पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। SSB की टीम ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़कियों को हरैया थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। बता दें कि, इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए SSB और अन्य एजेंसियां निरंतर प्रयासरत हैं। मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में यह एक महत्वपूर्ण कदम है ।


मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr