सारण में मतगणना की तैयारी पूरी, DM-SSP ने फ्लैग मार्च किया और कहा...
सारण में मतगणना की तैयारी पूरी, DM-SSP ने फ्लैग मार्च किया और कहा...
सारण: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती कल की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में खास व्यवस्थाएं की गई है। सारण जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए खास तैयारी की है। इस संबंध में सारण के DM अमन समीर और SSP डॉ कुमार आशीष ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों के आसपास धारा 144 लगा दी गई है तथा कल स्कूल के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। प्रेस कांफ्रेंस के बाद DM-SSP ने अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के साथ छपरा में फ्लैग मार्च भी किया।
यह भी पढ़ें - तेज-तेजस्वी के वोटों की अलग अलग जगहों पर होगी गिनती, कहाँ होगी किस सीट की गिनती...
इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि पूरे इलाके में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही किसी को मतगणना केंद्र में प्रवेश की बगैर अनुमति इजाजत नहीं दी जाएगी। मतगणना केंद्र पर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सारण के SSP डॉ कुमार आशीष ने कहा कि ITBP और अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। सभी चौक चौराहों पर QRT और रैपिड एक्शन टीम के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात की गई है। किसी भी उम्मीदवार को विजय जुलुस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि किसी भी तरह के भ्रम और अफवाहों से बचें।
यह भी पढ़ें - शराब तस्कर डाल डाल तो मद्य निषेध विभाग की टीम है पात-पात, गोपालगंज में केला और कंबल के बीच...
सारण से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट