darsh news

CWC बैठक की तैयारी पूरी, कल जुटेंगे देश भर के कांग्रेस नेता...

CWC बैठक की तैयारी पूरी, कल जुटेंगे देश भर के कांग्रेस नेता...

Preparations for the CWC meeting are complete.
CWC बैठक की तैयारी पूरी, कल जुटेंगे देश भर के कांग्रेस नेता...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में स्थित सदाकत आश्रम में कल कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगीl बैठक की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है, साथ ही नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कांग्रेस कार्यालय में CWC की बैठक के लिए जर्मन पंडाल बनाया गया है तो इसके साथ ही रंग बिरंगे लाइट्स से भी सजाया गया है। जगह जगह पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी का कट आउट भी लगाया गया है और VIP नेताओं के बैठने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। तैयारी में कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं के साथ ही वरिष्ठ नेता भी लगातार जुटे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें    -    IIT पटना के 21 प्रोफेसर का नाम दो प्रतिशत..., निदेशक ने कहा 'यह हमारे संस्थान के लिए...'

CWC की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पटना पहुँच चुके हैं जबकि कांग्रेस के कई अन्य नेता भी पटना आ चुके हैं। CWC बैठक को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा हैl बातचीत के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार पटना में इस तरह का आयोजन हो रहा है जिसमें देश भर के कांग्रेस नेता पटना में जुट रहे हैं। CWC की बैठक के दौरान भारत और बिहार की चर्चा होगी, देश के विकास और फ़ैल रहे भ्रष्टाचार की चर्चा होगी। इसके साथ ही वोट चोरी रोकने को लेकर भी बातें होंगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें    -    बिहार में खादी की नई उड़ान : 90% अनुदान पर मिल रहा चरखा-करघा

Scan and join

darsh news whats app qr