darsh news

पितृपक्ष मेला की तैयारी हो गई है पूरी, डीएम ने प्रेस वार्ता कर बताया...

पितृपक्ष मेला, 2025 के अवसर पर मेला क्षेत्र में की गयी सारी व्यवस्थाओं, 43 जोन में विभक्त किया गया, जिलाधिकारी ने की ब्रीफिंग

Preparations for the Pitru Paksha fair have been completed
पितृपक्ष मेला की तैयारी हो गई है पूरी, डीएम ने प्रेस वार्ता कर बताया...- फोटो : Darsh News

गया जी: पितृपक्ष मेला के अवसर पर मेला क्षेत्र में की गयी सारी व्यवस्थाओं के सम्यक/ सतत् अनुश्रवण, निरीक्षण और आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थलों पर विभिन्न कार्यों के निष्पादन हेतु पूरे मेला क्षेत्र को 43 जोन में विभक्त करते हुए सभी जोन में वरीय पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/तकनीकी पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। गुरुवार को ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं एसएसपी आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेक्षागृह सभागार में सभी 43 ज़ोन के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि पितृपक्ष मेला को पूरे बिहार के लिये देश भर में सबसे आस्था का मेला माना जाता है। जिसे लेकर राज्य सरकार के स्तर से लगातार मॉनीटरिंग भी की जाती है। पितृपक्ष मेला में अनेकों देश/ अनेकों राज्यों से बड़ी संख्या में अति विशिष्ट व्यक्ति भी पिंडदान करने बिहार गया जी आते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में तीर्थयात्री गया तर्पण करने आते हैं। सभी तीर्थ यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं बनाए रखना काफी महत्वपूर्ण कार्य है इसलिए हर छोटी से छोटी कर्मियों पर ध्यान देते हुए उन कमियों को दूर करना हम सभी पदाधिकारी का पूरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं करें। उन्होंने कहा कि सुबह 4:00 से दोपहर 12:00 तक मंदिर के क्षेत्र तथा घाट के क्षेत्र में काफी भीड़ रहती है इस दौरान सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।      

डीएम ने सम्पूर्ण मेला अवधि में बिजली आपूर्ति / पेयजल एवं जलापूर्ति तथा साफ-सफाई की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि आप सभी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सम्पूर्ण मेला अवधि में तथा पितृपक्ष मेला, 2025 प्रारम्भ होने के पूर्व से ही उक्त कार्यो का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे तथा मेला अवधि तक प्रत्येक दिन अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर बिजली आपूर्ति / पेयजल एवं जलापूर्ति तथा साफ-सफाई एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करेंगे।     

सभी वरीय पदाधिकारी को एक चेकलिस्ट भी उपलब्ध करवाया गया है जिसमे चेकलिस्ट में सभी वेवस्थाओ को लिखेंगे, मेला क्षेत्र में पाई गई त्रुटियों / कमियों को संबंधित पदाधिकारी से सम्पर्क कर कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करायेंगे। साथ ही प्रतिदिन जोन से संबंधित फोटोग्राफ पितृपक्ष मेला, 2025 संबंधी व्हाट्सऐप ग्रुप पर अपलोड करेंगे। 

अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

1. अपने निर्धारित क्षेत्र के अन्तर्गत जो भी घाट/वेदी/पिंडदान स्थल आते हैं, वहां पिंडदान के उपरांत पिंड सामग्रियों का निरंतर उठाव /साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे।

2. पिंड सामग्रियों को उठा कर यत्र-तत्र नहीं फेंका जाना है, बल्कि उसके लिए गया नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल / रखे डस्टबीन में ही डाला जाना है। इसे सुनिश्चित करवाएंगे।

3. सम्बंधित क्षेत्र में यात्री/स्थानीय व्यक्ति खुले में मल-मूत्र आदि का त्याग न करें। इसके लिए शौचालय का इस्तेमाल करें। घाटों पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल/स्वयं सेवी संगठन के माध्यम से इसे सुनिश्चित करायेंगे। 

4. सड़कों की स्थिति पर नजर रखेंगे।

5. विद्युत की स्थिति पर नजर रखें, भैपर लाईट सभी ठीक हैं या नहीं।

6. चापाकल व पेयजल व्यवस्था पर नजर रखेंगे।

7. यात्रियों को भिखारी तंग नहीं करें तथा आवागमन के मार्गों को अवरुद्ध करके नहीं बैठें। इसका अनुपालन प्रतिनियुक्त पुलिस बल/दंडाधिकारी/स्वयं सेवी संगठन के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

8. सम्बंधित क्षेत्र में दुकानों के बाहर गंदगी नहीं पड़े रहे। दुकानों के आगे फुटपाथी दुकानदार सड़क को अतिक्रमित कर दुकान न लगावें। इसे सम्बंधित दुकानदारों / प्रतिनियुक्त स्थायी दंडाधिकारी/पुलिस बल के माध्यम से सुनिश्चित करायेंगे।

9. सड़क पर गंदगी यत्र-तत्र फैली नहीं रहे। निर्धारित स्थान पर डस्टबीन में कूड़ा जमा कर डाला जाए और समय-समय पर डस्टबीन को खाली भी करवाते रहना है। कई बार डस्टबीन भर जाने के कारण भी लोग कूड़ा बाहर फेंक देते हैं. इसे सुनिश्चित करायेंगे।

10. सफाई के लिए गया नगर निगम के कर्मी/पदाधिकारी/पर्यवेक्षक आदि लगाए गए है, जिनका फोन नम्बर अंकित है। जहाँ कहीं भी लापरवाही की वजह से गंदगी दिखे, सम्बंधित पदाधिकारी को तुरन्त फोन करके आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित करें। स्थल पर उपलब्ध सफाई कर्मी से स्वयं भी सफाई करवाएं। गंभीर मामलों में नियंत्रण कक्ष प्रभारी को SMS के माध्यम से सूचना देंगे, ताकि इस संदर्भ में कार्रवाई की जा सके।

11. वाहनों के आवागमन के लिए जो मार्ग निर्धारित हैं, उन्हीं मार्गों पर वाहनों का आवागमन सुनिश्चित करायेंगे। मार्गों का विचलन न हो। जहां कहीं भी मार्ग का उल्लंघन पाया जाय, निकटतम प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को उसे ठीक करवाने के लिए निर्देशित करेंगे।

12. अपने क्षेत्रांतर्गत जहां भी निर्धारित बस पड़ाव है, वहां यह देखना है कि बसें बस पड़ाव के अन्दर ही लगें। सड़क पर बसें नहीं लगाई जाएं। पड़ाव वर्जित/वाहन प्रवेश वर्जित क्षेत्र में वाहन नहीं ले जाए जाएं, इसे सुनिश्चित करायेंगे।

13. जहां कही भी ट्रैफिक जाम मिले, तो वहां रूक कर अपने साथ लगे पुलिस बल एवं स्थल पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल की सहायता से स्वयं जाम हटवा कर ही आगे बढ़ें।

14. पितृपक्ष मेला, 2025 के अवसर पर मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही विभिन्न स्थलों पर बनाए गए बैरियर, पुलिस शिविर भी लगाये जा रहे है। यह सुनिश्चित करे कि मेला अवधि में सभी स्थलों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी/पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहें।

15. अपने क्षेत्र में पड़ने वाले आवासन स्थलों का भी पर्यवेक्षण करेंगे। आवासन स्थलों पर साफ-सफाई, शौचालय की समुचित व्यवस्था / उपलब्धता एवं उनकी सफाई, प्रकाश व्यवस्था का हर बार भ्रमण के दौरान निरीक्षण करेंगे। पूरे मेला अवधि में अच्छी व्यवस्था लगातार बनी रहे, इसे सुनिश्चित करेंगे।

16. वेदियों/घाटों पर पानी की अनुपलब्धता से परेशानी हो सकती है। पानी की उपलब्धता लगातार बनाए रखने के लिए पी.एच.ई.डी., गया एवं गया नगर निगम तथा जल पर्षद, गया के अभियंताओं से समन्वय स्थापित कर इसे सुनिश्चित करायेंगे। जहां कहीं भी पानी की कमी प्रतीत हो, सम्बंधित पदाधिकारियों को सूचित करेंगे।

17. सिविल सर्जन, गया/गया नगर निगम, गया एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, बोधगया मेला क्षेत्र में चूना, कीटनाशक, ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव हो, इसे सुनिश्चित करायेंगे।

18. अपने साथ एक नोट बुक रखेंगे। आपके द्वारा किए गए निरीक्षण, दिए गए निदेशों/अनुदेशों को नोट बुक में अंकित करते रहेंगे, ताकि आवश्यकतानुसार सम्बंधित पदाधिकारियों से मिल कर जटिल बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर उसका निदान किया जा सके।

19. अपना मोबाईल निरंतर चालू खुला रखेंगे तथा नियंत्रण कक्ष के लगातार सम्पर्क में बने रहेंगे। वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त आदेशों का अपने क्षेत्र में तुरंत अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

20. जोन से संबंधित पदाधिकारी के क्षेत्र में पड़ने वाले सड़क की स्थिति, विद्युत तारों की स्थिति, साफ-सफाई, निर्वाध यातायात, सार्वजनिक पेयजल की स्थिति, सार्वजनिक शौचालय की स्थिति आदि एवं आवश्यक व्यवस्थाए की जाँच करेंगे तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर समस्याओं का निराकरण करवाते हुए अनुपालन करेंगे। ब्रीफिंग में उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता गण, अभियंता गण, ज़िला स्तरीय वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Scan and join

darsh news whats app qr