darsh news

छठ घाट पर एक प्रत्याशी के समर्थन में बज रहे गीत का विरोध, दो पक्षों के बीच जम कर चले लाठी डंडे...

छठ घाट पर एक प्रत्याशी के समर्थन में बज रहे गीत का विरोध, दो पक्षों के बीच जम कर चले लाठी डंडे...

Protest against the song being played in support of a candid
छठ घाट पर एक प्रत्याशी के समर्थन में बज रहे गीत का विरोध, दो पक्षों के बीच जम कर चले लाठी डंडे...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के सरगर्मी के बीच प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। इस जनसंपर्क के बीच नालंदा में चुनाव प्रचार के बीच जम कर लाठी डंडा चला जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मामला नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के कदमतर गुरुदयाल बिगहा और खेमजी बिगहा गांव का है जहां चुनाव प्रचार के दौरान NDA और महागठबंधन के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। बताया जा रहा है कि महागठबंधन समर्थित गीत बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ जिसके बाद जम कर लाठी डंडा चला। इस दौरान लोगों की पुलिस से भी झड़प हो गई। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छठ घाट पर महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में गीत बजाया जा रहा था और इसी को लेकर विवाद हो गया। विवाद कहासुनी से मारपीट तक पहुंच गया और लोगों ने एक दूसरे पर जम कर लाठी डंडा चलाया। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। बताया जा रहा है कि घटना में कई व्यक्ति जख्मी हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल जानकारी के अनुसार घायलों में बौली देवी, कन्हैया कुमार, गोलू कुमार, सौरभ कुमार, नीतीश कुमार शामिल है। वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची सिलाव थाना की पुलिस थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आज़ाद ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट चुकी है।

Scan and join

darsh news whats app qr