JP नड्डा से पहले भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी संविदाकर्मी, सड़क पर बैठ गए...
JP नड्डा से पहले भाजपा कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी संविदाकर्मी, सड़क पर बैठ गए...

पटना: शनिवार को केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरा पर पटना पहुंचे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविंद्र भवन में भाजपा के एक कार्यक्रम में भाग लिया और अब वे भाजपा कार्यालय में कोर कमिटी की बैठक करने वाले हैं लेकिन इससे पहले बर्खास्त किये गए भू-सर्वेक्षण कर्मी भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुँच गये। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय के सामने पहुँच कर सरकार विरोधी नारे लगाये और अपनी मांगों को पूरी करने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमने कोई गलत काम नहीं किया था बल्कि अपना हक़ और अधिकार की मांग की थी तो बदले में राज्य की सरकार ने हमारी बात सुनने के बदले हमें बर्खास्त कर दिया।
यह भी पढ़ें - शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई BPSC 71वीं पीटी परीक्षा, अभ्यर्थियों ने कहा 'पिछली बार से...'
अब हम जब एक बार सड़क पर आ गए हैं तो तब तक वापस नहीं जायेंगे जब तक हमारी मांगें नहीं मान ली जाती है। अचानक भूसर्वेक्षण कर्मियों की भीड़ भाजपा कार्यालय पहुंचने की वजह से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। हालाँकि मामले की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाने की कोशिश में जुटी है लेकिन प्रदर्शनकारी मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह सरकार गरीब और मजबूर की हितैषी नहीं बल्कि दमनकारी सरकार है और अगर एक बार फिर हमारे ऊपर लाठी चलायेगी तो हमलोग लाठी खाने के लिए तैयार हैं लेकिन अपनी मांग पूरी करवाए बगैर पीछे नहीं हटेंगे। इधर प्रदर्शनकारियों से उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मुलाकात कर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया लेकिन प्रदर्शनकारी लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े हैं और भाजपा कार्यालय के समक्ष सड़क पर बैठ गए हैं।
यह भी पढ़ें - CPI ML राष्ट्रीय महासचिव पहुंचे गर्दनीबाग धरनास्थल, खत्म करवाया इन आंदोलनकारियों का आमरण अनशन