जनवितरण प्रणाली दुकानदार नहीं देती है राशन, शिकायत के बाद जांच में पहुंचे एसडीएम..
जनवितरण प्रणाली दुकानदार नहीं देती है राशन, शिकायत के बाद जांच में पहुंचे एसडीएम..

कैमूर: एक तरफ राज्य और केंद्र की सरकार लोगों को 5 किलो मुफ्त राशन दिए जाने की योजना को लेकर अपनी पीठ थपथपाती हुई नजर आती है तो दूसरी तरफ जन वितरण प्रणाली दुकानदार लोगों का राशन अवैध तरीके से बेच लेते हैं। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बीस सूत्री जिला सचिव ने डीएम को आवेदन दे कर कार्रवाई की मांग की है।मामला कैमूर के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के बियुर मानपुर का है। स्थानीय लोगों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार चंदा देवी पर लोगों को राशन नहीं देने और अवैध रूप से बाजार में बेचने का आरोप लगाया है। मुढ़ी गाँव निवासी एवं बीस सूत्री चैनपुर के जिला सचिव सुमित कुमार पटेल ने जिलाधिकारी को आवेदन दे कर जनवितरण प्रणाली दुकानदार चंदा देवी के विरुद्ध जांच करने की मांग की थी।
मामले की जांच की जिम्मेवारी भभुआ एसडीएम अमित कुमार को दी गई जिसके बाद वे जांच के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान गोदाम में 115 किलो कम राशन मिला है जिसकी जांच की जा रही है साथ ही उन्होंने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों के राशन कार्ड में दर्ज नाम के अनुरूप राशन नहीं दी जाती है। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों की संख्या से कम सदस्यों के नाम पर ही केवल राशन दिया जाता है तो कुछ लोगों को राशन दी ही नहीं जाती है। इस दौरान एसडीएम ने कुछ कैमरा के सामने कुछ भी कहने से परहेज किया।
यह भी पढ़ें - हम तो 2005 से कर रहे हैं, प्रधानमंत्री ने विकास की गति को दी गति...