darsh news

पुनौरा धाम में पहुंचे CM नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी, 880 करोड़ की लागत से सीता मंदिर का निर्माण...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुनौरा धाम पहुंचे, जहां उन्होंने माता सीता की जन्मस्थली मानी जाने वाली पावन भूमि पर पूजा-अर्चना की।

Punaora Dhaam mein pahunche CM Nitish Kumar aur Samraat Chau
880 करोड़ की लागत से सीता मंदिर का निर्माण- फोटो : Darsh News

Sitamarhi : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुनौरा धाम पहुंचे, जहां उन्होंने माता सीता की जन्मस्थली मानी जाने वाली पावन भूमि पर पूजा-अर्चना की। यह ऐतिहासिक स्थल अब एक भव्य सीता मंदिर के निर्माण का साक्षी बनने जा रहा है, जिसकी आधारशिला 8 अगस्त को रखी जाएगी। 

मंदिर निर्माण की अनुमानित लागत 880 करोड़ रुपये है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंदिर का भाव शिलान्यास करेंगे। सरकार का लक्ष्य है कि, इस मंदिर को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, जिससे सीतामढ़ी की पहचान वैश्विक स्तर पर स्थापित हो सके। यह परियोजना न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि स्थानीय पर्यटन, रोजगार और अर्थव्यवस्था के लिए भी वरदान साबित होगी।


पुनौरा धाम में बनने जा रहे इस मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में गहरी उत्सुकता और उत्साह देखा जा रहा है। सीता जन्मभूमि को वैश्विक मानचित्र पर लाने की यह एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कोई बयान नहीं दिया सम्राट चौधरी ने भी पत्रकारों से कोई बातचीत नहीं की है।



सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr