darsh news

पूर्व mlc सुनील सिंह का सम्मान समारोह

Purv mlc Sunil singh ka smman smaroh

आज राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में सुनील सिंह का पार्टी ने सम्मान समारोह आयोजित किया. यह सम्मान समारोह में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ-साथ कई नेता मौजूद थे इस  सम्मान समारोह के जरिए यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि सुनील सिंह गरीबों आरक्षण और कई मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय रहे और उसी का नतीजा है कि नीतीश कुमार ने उन्हें टारगेट कर लिया और उनकी सदस्यता ले ली।सुनील सिंह का सम्मान किया गया और उन पर फूल बरसाए गए.

Scan and join

darsh news whats app qr