प्यार में नाकाम शादीशुदा प्रेमी ने खुद को किया शूट, गांव के ही दूसरी लड़की से चल रहा था अफेयर !
युवक का गांव के ही दूसरी लड़की से अफेयर चल रहा था। जिसकी भनक लगते ही लड़की के परिजन उसे दूसरी जगह शिफ़्ट कर दिया। क्योंकि लड़का शादीशुदा पहले से था। साथ ही, प्रेमिका दूसरे जाती से थी।

Nalanda : नालंदा से इस वक़्त की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 22 साल के शादीशुदा प्रेमी ने प्यार में असफल होने पर खौफनाक कदम उठाया। जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र शहबाजपुर गांव का है। मृतक की पहचान रामजी प्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र श्रीकांत कुमार के तौर पर किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने दबे अल्फ़ाज़ों में बताया कि, पति-पत्नी के बीच घरेलू कलह की वजह के कारण कई दिनों से परेशान चल रहा था। उसी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक ने देसी कट्टा से ख़ुद को शूट कर लिया। जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई।
वहीं, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक का गांव के ही दूसरी लड़की से अफेयर चल रहा था। जिसकी भनक लगते ही लड़की के परिजन उसे दूसरी जगह शिफ़्ट कर दिया। क्योंकि लड़का शादीशुदा पहले से था। साथ ही, प्रेमिका दूसरे जाती से थी। इसी वजह से बीते कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। इसी को लेकर युवक ने खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, परिवार वाले चुप्पी साधे हैं और कुछ भी बताने बोलने से परहेज कर रहे हैं।
हालांकि, घटना के संबंध में चिकसौरा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि, युवक की दो साल पहले पटना के मसौढ़ी की रहने वाली लड़की से शादी हुई थी। अचानक रात को खाना खाने के बाद युवक ने हथियार से सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर लिया। जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कर्रवाई में जुट गई है। वहीं, हथियार को किसी ने छुपा लिया है। परिजनों से पूछताक्ष करने पर कुछ भी नहीं बता रहे हैं। जिसकी जांच चल रही है।
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Diarrhea-Vaishali-me-diarrhea-ka-prakop-kishori-ki-maut-70-log-bimar-113216