Bihar Politics : राहुल और तेजस्वी पगला गया है - जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने राहुल गाँधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि, ये यात्रा अधिकार यात्रा नही है ये बोखलाहट यात्रा है, निरर्थक यात्रा है इतना निरार्थक यात्रा की ये लोग पगला गए है की ये लोग मंच से प्रधानमंत्री की मां को गली देना इससे घटिया राजनीती..

Bhagalpur : 'हम' पार्टी के सरंक्षक जीतन राम मांझी ने खुले मंच से इशारे-इशारे में 40 सीट की दावा करते हुए अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि, हमलोग कम से कम 40 विधायक अपनी पार्टी की बन जाती है तो हम सरकार पर दबाब डाल सकते है। हलांकि, सीट शेयरिंग के सवालों पर ज़ब भागलपुर में मीडिया कर्मियों ने पूछ तो उन्हें कहा कि, हमारी पार्टी अनुसाशीत पार्टी है। एनडीए की अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया जाएगा की कौन उमीदवार कहां से किस पार्टी से जीत सकती है। इस पर अभी बैठक होने वाली है।
दरअसल, जीतन राम मांझी रविवार को भागलपुर के टाउन हॉल मे जन सभा कार्यक्रम को लेकर पहुंचे थे, जहां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओए जोश भरा, साथ ही संगठन को मजबूत करने की दिशा मे एकजुटता दिखाने की बात कही।
'राहुल -तेजस्वी को कहा पगला गया है'
जीतन राम मांझी ने राहुल गाँधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि, ये यात्रा अधिकार यात्रा नही है ये बोखलाहट यात्रा है, निरर्थक यात्रा है इतना निरार्थक यात्रा की ये लोग पगला गए है की ये लोग मंच से प्रधानमंत्री की मां को गली देना इससे घटिया राजनीती कोई नही कर सकता है। मानसिक संतुलन आदमी नहीं कर सकता है। इस तरह की हरकत पागल ही कर सकता है। इस लिए राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव पगला गए है ये सोच कर की 2025 में इन लोगों को कोई पूंछने वाला नहीं है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :