राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कसा तंज, कहा- संविधान को कौन कितना मानता है उसका तो नमूना...
राहुल गांधी पदयात्रा निकाल कर वह झूठा वोटर आईडी कार्ड दिखाकर लोगों को दिग्भ्रमित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी गया जी में आकर देने जा रहे हैं बड़ी सौगात, गया जी इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में बनेगा ।

Gaya Ji : बिहार के गया जी शहर के गोदावरी आवास पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गृह मंत्री अमित शाह को बिहार आने के सवाल पर कहा कि मां सीता जानकी का मंदिर के निर्माण का शिलान्यास और भूमि पूजन में आए हैं और हम समझते हैं कि सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले लोगों और बिहार के लिए यह बड़ी सौगात है।
जिस तरह से अयोध्या का मंदिर देश-विदेश में प्रसिद्ध है उसी के तर्ज पर जानकी मंदिर का निर्माण होगा, इससे पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा। बिहार अगर पर्यटक आएंगे तो आर्थिक स्थितियां सुधरेगा और समाज के हर वर्ग के लोगों को फायदा होगा। साथ ही मंत्री संतोष कुमार सुमन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि संविधान को कौन कितना मानता है उसका तो नमूना सब लोग जानते हैं।
राहुल गांधी पदयात्रा निकलने वाले हैं जिसमें वह झूठा वोटर आईडी कार्ड दिखाकर लोगों को भ्रमित करना चाह रहे हैं कि मेरा नाम ही नहीं है लेकिन इस आईडी कार्ड से चुनाव लड़ने के भी बात करते हैं। राहुल गांधी जो झूठा बयान बाजी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वोट का खरीद हुआ है और गलत तरीके से वोट डाला गया है तो मैं उस पर कहना चाहते हैं कि उसी वोट से आपको 99 सीटे आया है। अगर राहुल गांधी के पास साथ है तो उनको इलेक्शन कमीशन को देना चाहिए लेकिन वह झूठा बयान बाजी कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।
पीएम मोदी का गया जी में 22 अगस्त को होगा आगमन
पीएम नरेंद्र मोदी को गया जी आने के सवाल पर मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री गया जी आ रहे हैं और गया जी को बड़ी सौगात मिलने वाली भी है। गया जी इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में बनने जा रहा है. विष्णुपद कॉरिडोर, बुद्धिस्ट कॉरिडोर, मेट्रो चलाने की योजना, वैशाली से बोधगया सिक्स लाइन पुल सौगात मिलने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी का योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कई नई योजनाओं का सौगात भी देंगे। उनके आने से एनडीए में एक नई ऊर्जा आएगी और चुनाव में काम आएगा। हम लोग उनके तैयारी में लगे हुए हैं और जोरदार तरीके से उनका स्वागत गया जी में होने जा रहा है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Gaya-daroga-Anuj-Kashyap-ki-khudkushi-ka-khula-raaz-basement-mahila-daroga-Sweety-Kumari-ka-haath-pita-ne-batayi-poori-baatein-985235