darsh news

राहुल गांधी ने JPC की मांग की, PM, HM पर शेयर घोटाला कराने का लगाया आरोप

Rahul Gandhi demanded JPC, accused PM, HM of share scam

DESK:-4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के दिन शेयर बाजार धड़ाम से गिरा था. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाया है और इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं

 राहुल गांधी ने कहा कि 3 जून को अमित शाह ने शेयर खरीदने के लिए लोगों को सलाह दी, इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर खरीदे लेकिन  4 जून को शेयर बाजार गिर गया जिसकी वजह से शेयरधारकों का   30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. 


राहुल ने कहा कि बीजेपी और एग्जिट पोल वालों के बीच कहीं-कहीं कुछ कनेक्शन है. इसलिए इस मामले की जेपीसी जांच होनी चाहिए. इस मामले में प्रधानमंत्री गृह मंत्री और वित्त मंत्री की भूमिका की जांच होनी चाहिए, आखिर इन लोगों ने 4 जून को बाजार ऊपर जाने की बात किस परिस्थिति में की थी.यह आपराधिक मामला है.इसलिए इसकी जेपीसी जांच होनी जरूरी है.

 


Scan and join

darsh news whats app qr