हाइड्रोजन बम नहीं राहुल गांधी ने..., चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चिराग ने जम कर कसा तंज...
हाइड्रोजन बम नहीं राहुल गांधी ने..., चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चिराग ने जम कर कसा तंज...
पटना: बिहार में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि बिहार में चुनाव प्रचार बेहद शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। चिराग पासवान ने कहा कि मुझे खुशी है कि बिहार में चुनाव प्रचार शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया। सभी दलों ने अपनी क्षमता और मेहनत के आधार पर जनता के बीच जाकर अपनी बातें रखीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बार-बार बिहार आना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ मिलकर विकास कार्यों को गति देना, इन सबने बिहार की जनता के मन में हमारी डबल इंजन की सरकार के प्रति गहरा विश्वास पैदा किया है।
चिराग ने कहा कि आज जब चुनाव प्रचार समाप्त हुआ है, तो मेरे अनुभव के आधार पर, मैंने लगभग सवा सौ से डेढ़ सौ सभाएं की हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं। 2010 में एनडीए का जो स्ट्राइक रेट था, इस बार हम उसे भी पार करेंगे। जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के अनुभव और प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदर्शी सोच को देखकर एनडीए को भारी बहुमत देने जा रही है। राहुल गांधी के बयान प्रधानमंत्री के खून में नफरत है, पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जितना दुष्प्रचार करना है, करें। उन्हें रोकने का अब कोई अर्थ नहीं है, क्योंकि उन्होंने शब्दों की सारी मर्यादाएँ लांघ दी हैं। जब कोई व्यक्ति लगातार चुनाव हारता है, तो उसके मन में हताशा और निराशा आ जाती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने शब्दों से किसी के स्वर्गीय माता-पिता का अपमान करें, या प्रधानमंत्री के खून तक को गाली दें। दो दिन बाद मतदान है, और मुझे विश्वास है कि यह बयान राहुल गांधी और उनके गठबंधन को बहुत महंगा पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी-सहनी में है मनमुटाव? कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने PM मोदी पर भी किया जम कर हमला....
राहुल गांधी के एक अन्य बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे हाइड्रोजन बम में इतना दम है कि न प्रधानमंत्री कुछ बोल पा रहे हैं और न ही चुनाव आयोग पर चिराग पासवान ने व्यंग्य करते हुए कहा कम से कम 11वीं–12वीं तक हमने केमिस्ट्री पढ़ी थी, इसलिए हमें पता है कि हाइड्रोजन बम होता क्या है। राहुल जी शायद हाइड्रोजन बम और फुसकी बम में कंफ्यूज हो गए हैं। उन्हें समझ लेना चाहिए कि उन्होंने जो बम फोड़ा है, वह हाइड्रोजन बम नहीं, बल्कि फुसकी बम है।
यह भी पढ़ें - मतदान के 3 दिन बीत गए फिर भी अब तक चुनाव आयोग..., तेजस्वी ने किया बड़ा दावा...