darsh news

राहुल गांधी कही से चुनाव लड़ेंगे हारेंगे,विजय सिन्हा

Rahul Gandhi kahi se chunav ldege haarenge,vijy singha

  

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कहा कि 

भारत में कहीं भी चुनाव लड़ने उनको जनता का समर्थन मिलने वाला नहीं है. 

उन्होंने कहा कि जिस इंडिया गठबंधन ने उनको प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर लाया था उनको कहीं समर्थन नहीं मिल रहा है 

यह विपक्ष के नेता के तौर पर भी कुछ नहीं कर सके.

उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूरी तरीके से हारेंगे और राहुल गांधी रिजेक्ट हो चुके हैं

तेजस्वी यादव के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के लोग दलित विरोधी है उन्होंने कहा कि 

उनके पास बोलने को कुछ नहीं है उनके शासनकाल में दलितों के साथ क्या नहीं हुआ उनके शासन काल में बच्चियों के साथ बलात्कार हुआ 

लेकिन आज तक एक शब्द उनके मुंह से नहीं निकाला 

यह यही विजय सिन्हा है जो लगातार इस पूरे मामले का विरोध करता 

उन्होंने कहा कि यह लोग सामंती प्रथा को लाना चाहते हैं और लाते हैं 

क्योंकि यह चार्टर विमान में अपना बर्थडे मनाते हैं और केक खाते हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr