Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार यात्रा का आज पटना में समापन, अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन तैयार...
बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर 16 दिनों तक बिहार की भ्रमण कर चुके राहुल गांधी की आज पटना में पदयात्रा का समापन होना है। इसमें RJD नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता-कार्यकर्ता शामिल हो रहे है।

Patna : बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर 16 दिनों तक बिहार की भ्रमण कर चुके राहुल गांधी की आज पटना में पदयात्रा का समापन होना है। इसमें RJD नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता-कार्यकर्ता शामिल हो रहे है। वहीं, महागठबंधन ने इसे 'वोटर अधिकार यात्रा' को 'वोटर अधिकार मार्च' नाम दिया है।
आपको बता दें कि, गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ मार्च की शुरुआत आज होनी है। वहीं, राहुल गांधी की इच्छा उच्च न्यायालय के निकट आंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ मार्च के समापन का है, लेकिन प्रशासन ने वहां तक जाने की अनुमति नहीं दी है।
हालांकि, आदेशनुसार डाकबंगला चौराहा तक ही मार्च हो सकता है। कांग्रेस आंबेडकर पार्क तक मार्च के लिए अड़े हुए है। वहां राहुल और तेजस्वी आदि की इच्छा नुक्कड़-सभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि, महागठबंधन के स्तर पर इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। गांधी मैदान से लेकर आंबेडकर पार्क तक होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं। दूसरी ओर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन भी तैयार कर चुकी है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :