darsh news

राहुल गांधी के बंदूक में नहीं है कारतूस, उपेंद्र कुशवाहा ने तेज प्रताप यादव के NDA में आने के सवाल पर कहा...

राहुल गांधी के बंदूक में नहीं है कारतूस, उपेंद्र कुशवाहा ने तेज प्रताप यादव के NDA में आने के सवाल पर कहा...

Rahul Gandhi's gun has no cartridges
राहुल गांधी के बंदूक में नहीं है कारतूस, उपेंद्र कुशवाहा ने तेज प्रताप यादव के NDA में आने के सवाल प- फोटो : Darsh News

सासाराम: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज खत्म हो रहा है। बिहार चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मंगलवार को मतदान होने से पहले आज मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र ने NDA के पक्ष में हवा होने की बात कही। उन्होंने 2005 से पहले बिहार की स्थिति और वर्तमान स्थिति के साथ ही भविष्य के बिहार की भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप यादव के NDA का हिस्सा होने के मामले में भी बड़ा बयान दे दिया।

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार इतिहास में कभी बहुत ही समृद्ध और गौरवशाली वाला राज्य रहा है। जब देश के लिए स्वर्णिम काल था उस वक्त बिहार की वजह से दुनिया के लोग देश को जानते थे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि फिर से उस स्थिति को वापस लाना है। इसलिए बिहार के गौरव की वापसी के लिए सीतामढ़ी में मां जानकी की मंदिर की स्थापना, विकास के लिए बिहार में उद्योगों की स्थापना, किसानों के उत्पाद को उचित मूल्य दिलाने की कोशिश की जा रही है, हर तरह से विकास की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास तभी संभव है जब राज्य में अमन, शांति और चैन का माहौल है। जंगलराज की तरह अपराधियों की सरकार में बिहार रहेगा तो विकास कभी नहीं हो सकता है। इसलिए गृह मंत्री ने कहा है कि जंगलराज की सरकार नहीं आने देना है।

यह भी पढ़ें     -    बीमार नहीं हैं नीतीश कुमार, विधानसभा चुनाव प्रचार में दिखा दिया पॉवर, सड़क मार्ग से भी...

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव प्रचार को लेकर हमारा मन थक गया था लेकिन जब पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया और जमीनी स्तर से रिपोर्ट सामने आई तो फिर मन एक बार फिर जोश से भर गया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद से दूसरे चरण के मतदान को लेकर भी हर जगह से पॉजिटिव रिजल्ट हमलोगों को मिल रहा है। उपेंद्र कुशवाहा ने गृह मंत्री अमित शाह के नक्सली कॉरिडोर के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि यह तो सभी को मालूम है कि सासाराम, औरंगाबाद समेत अन्य जिलों में लोग रात में नहीं निकल पाते थे। 2014 में जब हम लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे तो नबीनगर और औरंगाबाद के इलाकों में लोग 6 बजे शाम के बाद जाने से मना किया है। उस समय की स्थिति में काफी बदलाव हुए हैं और जो थोडा बहुत बचा है जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा।

उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम के बयान पर कहा कि उनके बंदूक में कारतूस है ही नहीं। वह कहीं भी कुछ भी बोलते रहते हैं। अक्सर लोकसभा में भी कुछ कुछ बातें बोलते रहते हैं। बहुत दावे करते हैं और अंत में पता चलता है खोदा पहाड़ निकली चुहिया। इस दौरान उन्होंने तेज प्रताप यादव के NDA में शामिल होने के कयासों पर कहा कि यह पहले उनसे पूछ लीजिये तब हमको भी बताइयेगा।

यह भी पढ़ें     -    तेज प्रताप यादव को है जान का खतरा, कहा 'बहुत लोग पड़े हैं पीछे, भाई तेजस्वी...'


Scan and join

darsh news whats app qr