darsh news

कांग्रेस के सभी विधायक दिल्ली तलब, इस दिन राहुल करेंगे वन टू वन बात...

rahul vidhayakon se krenge bat

नई दिल्ली: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से ही कांग्रेस और राजद के विधायक टूटने की खबरें काफी तेजी से सामने आ रही हैं। इसी बीच पिछले एक महीने से कहा जा रहा है कि खरमास के बाद बिहार कांग्रेस विधायक विहीन हो जाएगी ऐसे में अब राहुल गांधी खुद सक्रिय हुए हैं और अपनी पार्टी को टूट से बचाने की कवायद में जुट गए हैं। राहुल गांधी बिहार के विधायकों को दूसरी पार्टी में जाने से रोक पाते हैं या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन फ़िलहाल वे पूरी कोशिश में जुट गए हैं कि कांग्रेस के एक भी विधायक न टूटें

बिहार में कांग्रेस के विधायक टूटने की अटकलों के बीच अब पार्टी आलाकमान ने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है। आगामी 23 जनवरी को पार्टी मुख्यालय में राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अन्य वरिष्ठ नेता विधायकों से बात करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान राहुल गांधी खुद सभी विधायकों के साथ वन टू वन बात करेंगे

यह भी पढ़ें     -     समृद्धि यात्रा के दौरान CM ने गोपालगंज को दी करोड़ों की सौगात, विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

सूत्रों की मानें तो पार्टी आलाकमान सभी विधायकों से बात कर उनकी नाराजगी जानने की कोशिश करेगी और उसे दूर करने की भी कवायद की जाएगी। बता दें कि बिहार में चुनाव के दो महीने बीत जाने के बावजूद अब तक विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है। इस बीच सत्ताधारी दल जदयू और भाजपा की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के सभी विधायक उनके संपर्क में हैं और जल्द ही दल बदलेंगे

यह भी पढ़ें     -     NEET छात्रा मौत मामले को ठंडा करने की कोशिश में है पुलिस? लालू की बेटी रोहिणी ने लगाया बड़ा आरोप...


Scan and join

darsh news whats app qr