रेलवे का बड़ा तोहफा : बिहार के बाहर रह रहे लोगों के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, 29 नवंबर 2025 तक...
Train News : भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा और छठ महापर्व को देखते हुए बक्सर और किउल के बीच एक विशेष ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 25 अगस्त 2025 से 29 नवंबर 2025 तक चलेगी जो त्योहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने की काम करेगी।

Patna : आगामी दुर्गा पूजा और छठ महापर्व को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार वासियों को खुशखबरी दी है। बक्सर और किउल के बीच एक विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। यह विशेष सेवा 25 अगस्त से 29 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी और त्योहारों के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को संभालने में मदद करेगी।
इसका परिचालन केवल रविवार को छोड़कर सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रतिदिन होगा। वहीं, इस तरह सुबह में बक्सर से पटना जाने और शाम को पटना से बक्सर लौटने के लिए एक और ट्रेन मिल गई है।
खास बात तो यह है कि, इस ट्रेन को पकड़कर लोग सीधे बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, लखीसराय होते हुए किउल तक बिना ट्रेन बदले जा सकेंगे।
ट्रेन संख्या 03208 सुबह 05:40 बजे बक्सर से प्रस्थान करेगी। अपनी यात्रा के दौरान यह महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे डुमरांव में 05:53, रघुनाथपुर में 06:07, बिहिया में 06:20 और आरा जंक्शन पर 06:46, दानापुर में सुबह 07:30, पटना जंक्शन पर सुबह 08:10 बजे, राजेंद्रनगर टर्मिनल पर 08:25, पटना साहिब में 08:40, बख्तियारपुर जंक्शन पर 09:35, मोकामा में 10:18 बजे, लखीसराय जंक्शन पर 11:00 बजे होते हुए 11:35 बजे किउल जंक्शन पहुंचेगी।
हालांकि, यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 03207 के रूप में किउल जंक्शन से दोपहर 14:40 बजे रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन मोकामा शाम 3:18, बाढ़ में 3:40, बख्तियारपुर जंक्शन पर शाम 4:00 बजे होते हुए पटना जंक्शन पर शाम 5:35 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट का लंबा ठहराव लेकर चलेगी।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :