Railway Job News : रेलवे में निकली तकनीशियन पदों पर बंपर बहाली, IIT पास जल्द करें अप्लाई, जानें कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी...

Desk News : ITI अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी। ITI कर चुके अभ्यर्थियों के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा मौका सरकार ने दिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने तकनीशियन पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी अभ्यर्थी इसके लिए इच्छुक हैं वे 28 जून से 28 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। RRB बोर्ड ने कुल 6180 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन निकाली है।
इस भर्ती पहल का उद्देश्य भारतीय रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों को मजबूत करना है। कुल पदों में से 180 तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल पदों के लिए हैं, जबकि शेष 6 हजार तकनीशियन ग्रेड 3 पदों के लिए हैं।
आपको बता दें कि, टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल पदों के लिए आवेदक के पास भौतिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी या इंस्ट्रूमेंटेशन में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इन विषयों से इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं तकनीशियन ग्रेड 3 पद के लिए 10वीं पास के लिए कैंडिडेट के पास फाउंड्रीमैन, मोल्डर, पैटर्न मेकर या फोर्जर और हीट ट्रीटर जैसे विशिष्ट ट्रेडों में ITI की डिग्री होनी चाहिए।
खास बात : आवेदक अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी RRB की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग व्यक्ति (PwD), महिला, ट्रांसजेंडर व्यक्ति, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है। सीबीटी परीक्षा में उपस्थित होने पर यह राशि पूरी तरह से वापस कर दी जाएगी। वहीं अन्य सभी श्रेणियों के लिए फीस 500 रुपए है, जिसमें से 400 रुपए सीबीटी में उपस्थित होने के बाद वापस कर दिए जाएंगे।
- RRB की आधिकारिक वेबसाइट- rrbapply.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए CEN 02/2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक कर अप्लाई करें।
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- डिटेल दर्ज करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करें और सबमिट करें।
इन पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को रेलवे बोर्ड आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाएगा।