darsh news

बालासोर ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री का बड़ा बयान, दुर्घटना की वजह 'इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग' बताया

Railway Minister's big statement on Balasore train accident,

ओडिशा के बालासोर में दर्दनाक रेलवे हादसा में 288 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया तो वहीं 900 से अधिक लोग घायल हो गए. जिसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की जा रही थी. अब तक रेल मंत्री का कोई बयान सामने नहीं आया था. लेकिन, अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल दुर्घटना का कारण बताते हुए बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, अश्विनी वैष्णव ने रेल हादसे का बड़ा कारण "इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग" को बताया.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग ही सिग्नल तंत्र की व्यवस्था होती है. इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के दौरान ही जो कुछ भी बदलाव हुआ, उसी के कारण यह दर्दनाक दुर्घटना घटी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, यह किसने और कैसे किया, इसके पता लगाया जायेगा. इसके साथ ही उचित जांच की जाएगी. जांच में जो कुछ भी सामने आएगा उसी के आधार पर एक्शन लिया जायेगा. इसके साथ ही कहा कि, हादसे का किसी भी तरह का कनेक्शन 'कवच' से नहीं है. फिलहाल, हमारा फोकस रेल सेवा को फिर से बहाल करने पर है. 

Scan and join

darsh news whats app qr