भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट, जाने बिहार के किन इलाकों में होगी बारिश..

DESK- भीषण गर्मी और लू के बीच बिहार के कुछ इलाकों के लिए राहत भरी खबर है अगले कुछ घंटे में कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इसको लेकर पटना स्थित मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के इस येलो अलर्ट के अनुसार बिहार के नवादा और जमुई जिले में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश और तेज आंधी की संभावना है. अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सीमांचल के कुछ जिलों किशनगंज, अररिया और बांका के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिन बाद बिहार के लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 1 जून के बाद राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौमस का मिजाज बदल सकता है. 2 और 3 जून को उत्तर और दक्षिण बिहार में बारिश का अनुमान है. इसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के और मध्यम बारिश की संभावना है.