darsh news

बगैर घूस के नहीं होता है दाखिल ख़ारिज से जुड़ा काम, एक और राजस्व कर्मचारी...

rajaswi karmchari chadha nigrani ke hatthe

अररिया: बिहार में इन दिनों अपराध और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। एक बार फिर विशेष निगरानी इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को निगरानी की टीम अपने साथ लेकर पटना चली गई जिन्हें विशेष निगरानी कोर्ट में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें     -      बिहार की फल और सब्जियां पहुंच रही विदेशों तक, कृषि निर्यात को नई रफ्तार दे रहा ई-रेडिएशन सेंटर

मामला अररिया के नरपतगंज अंचल का है जहां विशेष निगरानी की टीम ने एक राजस्व कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले में निगरानी के डीएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि बीते 16 जनवरी को विशेष निगरानी इकाई को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति से राजस्व कर्मचारी इम्तियाज आलम दाखिल ख़ारिज में नाम सुधारने के एवज में 15 हजार रूपये घूस की मांग कर रहे हैं। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई।

गठित टीम ने अररिया में छापेमारी की और राजस्व कर्मचारी को 15 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अब टीम उन्हें लेकर पटना चली गई है जिन्हें विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें     -      जो खुद कठघरे में वह..., पटना हॉस्टल में छात्रा की मौत का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, क्या होगा अब...

चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr