राजधानी पटना में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, AIIMS में भर्ती...
राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सुबह-सुबह पटना पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है।

पुलिस और अपराधी के बीच फायरिंग- फोटो : Darsh News
Patna : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। यह पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ की घटना बताई जा रही है। आपको बता दें कि, अपराधी और पुलिस के बीच चली गोली में एक अपराधी रोशन कुमार को गोली लगने की सूचना मिली है। हालांकि, घायल अपराधी को उपचार के लिए तत्काल पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस मुताबिक घायल अपराधी रोशन कुमार कई अपराधिक घटनाओं में अभियुक्त है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पर अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस अपनी सुरक्षा को देखते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। यह पूरी घटना कुरकुरी रोड में राय चौक के पास की है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट