राजधानी पटना में नशे में धुत युवक ने तेज रफ्तार कार से महिला को मारी टक्कर, वाहन से ब्रांडेड शराब की बोतल बरामद...
गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित गेट नंबर 5 के पास उस समय अफरा-तफरी मच गया, जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चला रहा युवक नशे की हालत में था

Patna : राजधानी पटना से बड़ी खबर है। जहां गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित गेट नंबर 5 के पास उस समय अफरा-तफरी मच गया, जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चला रहा युवक नशे की हालत में था और वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा। एक को पुलिस ने पकड़ा और हिरासत में लिया। घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
बता दें कि, सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस वाहन और आरोपी की पहचान करने में जुट गई है। यह घटना राजधानी में सड़क सुरक्षा और नशे में वाहन चलाने की गंभीरता को एक बार फिर उजागर करती है। वहीं पुलिस ने वाहन से शराब की बोतल बरामद की है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Patna-me-55-lakh-rupaye-baramad-hawala-ki-aashanka-Gujarat-se-hain-teeno-aaropi-800103