पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी के गढ़ में गरजे राजनाथ सिंह, गृह मंत्री और असम के CM ने भी...
पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेजस्वी के गढ़ में गरजे राजनाथ सिंह, गृह मंत्री और असम के CM ने भी...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन NDA और महागठबंधन दोनों ही तरफ से दिग्गज नेताओं का जमावड़ा बिहार में लगा है और सभी ताबड़तोड़ जनसभा कर रहे हैं। मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए महागठबंधन की तरफ से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, जिग्नेश मेवानी समेत अन्य बड़े नेता बिहार पहुंचे हैं तो दूसरी तरफ NDA की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा शर्मा समेत कई दिग्गज भी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर पहुंचे और विपक्ष पर जम कर हमला किया। राज्त्नाथ सिंह ने कहा कि हम NDA वाले बाहरी लोगों को कहते हैं कि आइये न हमारे विकसित बिहार में जबकि विपक्ष के लोग कहते हैं, आइये न बिहार में ठोक देंगे कपार में। महागठबंधन और NDA में यही फर्क है, कि हमलोग जहाँ राज्य और देश के विकास की बात करते हैं तो वे लोग अपने और अपनी परिवार की विकास की बात करते हैं। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने फतुहा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन के कार्यकाल में अपराध मंत्रालय, लूट मंत्रालय, डकैती मंत्रालय और जंगलराज मंत्रालय थे या आगे बनेंगे जबकि हमारे कार्यकाल में हमने सिर्फ विकास किया और बिहार को दलदल से बाहर निकाला है।
यह भी पढ़ें - ललन सिंह के बयान पर गर्म है विपक्ष, RJD ने कहा 'केंद्रीय मंत्री खुलेआम इस तरह दे रहे हैं धमकी..'
दूसरी तरफ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा शर्मा ने सीवान में शहाबुद्दीन के नाम पर राजद को जम कर घेरा। उन्होंने कहा कि हमारे रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन और उनके परवर ने हत्याओं में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया लेकिन हम इस कलंक को मिटा कर रहेंगे। यह मुश्किल भी नहीं है, बस आपलोग NDA का साथ दीजिये, हम आपसे वादा करते हैं हम आपको विकसित बिहार देंगे।
दरभंगा के जाले में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने भी विपक्ष पर जम कर हमला किया और उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। अमित शाह ने कहा कि पहले की सरकारों में जब आतंकी हमले होते थे बस श्रद्धांजलि दी जाती थी लेकिन अब यह नया भारत हैं। हम घर में घुस कर मारते हैं। हमने मात्र 20 दिनों के अंदर पहलगाम आतंकी हमला का बदला लिया। पाकिस्तान अब अगर कोई भी हिमाकत करेगा तो हम उसके हर गोली का जवाब गोला से देंगे और वह गोला अब बिहार में बनेगा। गृह मंत्री ने इस दौरान राजद पर भी हमला करने से नहीं चूके और कहा कि जब वे पॉवर में आये तो चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब, होटल घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला किया और अपनी तिजौरी भरी। बिहार में 20 वर्षों से नीतीश कुमार की और केंद्र में 11 वर्षों से नरेंद्र मोदी की सरकार है और इस दौरान कोई भी भ्रष्टाचार करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।
अमित शाह ने कहा कि एक बार फिर जंगलराज कपडे और वेश बदल कर आने की कोशिश कर रहा है, अगर आप 6 तारीख को चूके तो फिर 2005 से पहले वाली हालत हो जाएगी बिहार की। अब समय आ गया है कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार में विकसित बिहार बनायें और इसके लिए 6 तारीख को आप NDA के उम्मीदवारों को वोट कर जिताइये।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव में अयोध्या राम मंदिर बना बड़ा मुद्दा, निरहुआ ने खेसारी लाल यादव को फिर से कहा...