darsh news

Raksha Bandhan 2025 : रक्षाबंधन पर तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा, महिलाओं को देंगे 70 हजार करोड़ का...

'मैं आप सभी का भाई होने के नाते आज आपसे कुछ महत्वपूर्ण बात करने आया हूँ। मैं जानता हूँ कि सभी बहनें आज हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मना रही हैं, मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूँ।'

Raksha Bandhan 2025 : Rakshabandhan par Tejasvi Yadav ki bad
रक्षाबंधन पर तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा- फोटो : Google Image

Patna : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रक्षा बंधन पर बड़ा एलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया Facebook पर लिखा कि, "मेरी प्रिय बिहार की बहनों,  सबसे पहले तो आप सभी को ‘रक्षाबंधन’ की हार्दिक शुभकामनाएँ, ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको इस रक्षाबंधन सुख, समृद्धि, शांति और प्रगति प्रदान करे। 


मैं आप सभी का भाई होने के नाते आज आपसे कुछ महत्वपूर्ण बात करने आया हूँ। मैं जानता हूँ कि सभी बहनें आज हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मना रही हैं, मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहता हूँ। मेरा अनुरोध है कि अपने-अपने भाइयों के राखी बांधने के बाद आप एक राखी और बाँधे अपने इस भाई तेजस्वी के नाम की। जी हाँ, आपका तेजस्वी भैया बिहार के हर घर में आ नहीं सकता, लेकिन हर घर के बारे में, हर बहन की समृद्धि के बारे में सोच रहा है और नीतियाँ बना रहा है। 

इन्हें लागू करने के लिए मुझे अपनी सभी बहनों के सहयोग की जरूरत है। बिहार को नंबर वन बनाने का प्रण लीजिए, रक्षाबंधन पर एक राखी और चुनाव में एक वोट अपने तेजस्वी भैया को दीजिए, मैं भरोसा देता हूँ चाहे वो बेरोजगारी से रक्षा हो , महंगाई से , अपराध से , गरीबी से, भ्रष्टाचार से रक्षा हो , मैं हमेशा आपका रक्षा चक्र बनकर आपके लिए कार्य करता रहूँगा , ये तेजस्वी का प्रण है बिहार की हर बहन से ।

सब सोचा जा चुका है, सारा ब्लूप्रिंट तैयार है।


बिहार में बेटी के जन्म से लेकर उसकी आमदनी के इंतज़ाम तक के लिए बेटी(BETI) प्रोगाम

महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने वाली माई-बहन योजना 

विधवा माता-बहनों की पेंशन को बढ़ा कर 1500 रुपये करने वाली योजना 

बुजुर्गों की पेंशन को बढ़ा कर 1500 रुपये करने वाली योजना 

दिव्यांगजनों की पेंशन को बढ़ा कर 1500 रुपये करने वाली योजना 

हर रसोईघर में 500 रुपये में गैस सिलेंडर

200 यूनिट मुफ्त बिजली

बेटियों के लिए उच्च श्रेणी के आवासीय कोचिंग संस्थान 

हर इच्छुक बेटी को वर्ल्ड क्लास खेल की ट्रेनिंग और अन्य सुविधाएं 

हर इच्छुक बेटी को नौकरी व रोजगार 

मुफ्त परीक्षा फॉर्म

परीक्षा केंद्र तक आने जाने का मुफ्त किराया

पेपर लीक पर लगाम

 

बहुत कुछ और भी आपके भाई तेजस्वी ने आपके लिए निश्चित कर लिया है। बस थोड़ा समय बचा है, चुनाव होंगे, जनता की सरकार आएगी और आपका भाई तेजस्वी अपने प्रण को पूरा करते हुए हर घर, हर बहन तक ये योजनाएं पहुँचाना शुरू कर देगा। 


एक विनम्र निवेदन आपसे और है, 20 वर्षों से बिहार नकारात्मक राजनीति का शिकार रहा है, आप ख़ुद भी सोचिए असंभव, असंभव का राग अलापने वाले इन नेताओं को जब आपके भाई तेजस्वी ने 17 महीने में ये समझा दिया कि असंभव कुछ नहीं होता, और एक बिहारी के शब्दकोश में तो ये शब्द होता ही नहीं है। हमसे कहा गया कि नौकरी कहाँ से देगा, अपने बाप से पैसा लाएगा, लेकिन हमने लाखों नौकरी देकर दिखाईं। ये लोग 20 वर्षों की तरह इस वर्ष भी चुनाव नजदीक देख कर अब नौकरी देने के वादे का ढोंग कर रहे हैं, हमारी योजनाओं की नकल कर, उसे लागू कराने का ढोंग कर रहे हैं। 

मेरी समस्त बहनों से मेरा करबद्ध अनुरोध है कि अब बिहार का विकास चाहते हैं तो इन ढोंगियों के दावों में मत आना और सोचना कि जो 20 सालों तक नहीं कर पाए, तेजस्वी के कर दिखाते ही और चुनाव पास आते ही, ये लोग 20 दिनों में सब करने को आतुर हैं। कैसा मजाक कर रहे हैं बिहार के साथ?


मैं एक प्रतिज्ञा और लेता हूँ, सत्ता में आते ही इनके द्वारा डकारे गए 70 हज़ार करोड़ रुपयों को इनसे वापस लेने का काम किया जाएगा और बिहार की बहनों को रक्षाबंधन की शगुन की राशि के रूप में दिया जाएगा। 


बिहार, बिहार की बहनें, बिहार का हर एक निवासी अब इन्हें सबक सिखाएगा, इन्हें हराएगा और नकारात्मक, विध्वंसकारी, अकर्मण्य, लोभी, भ्रष्टाचारी, तानाशाह, विभाजनकारी, नकारा, हिंसक, अपराधियों को संरक्षण देने वाली खटारा सरकार को हटाएगा तथा सकरात्मक सोच वाली, विकास के ब्लूप्रिंट को लागू करने वाली, हर घर रोजगार देने को प्रतिबद्ध, महिलाओं के लिए योजनाएं लेकर आने वाली महागठबंधन सरकार को भारी मतों से विजयी बनाएगा।


आप सभी बहनों का आशीर्वाद तेजस्वी को इतना बल देता है कि बिहार को नम्बर वन बनाने के अपने सपने को मूर्त रूप देने की शक्ति और ऊर्जा मुझमें प्रकाशपुंज के रूप में हमेशा प्रज्वलित रहती है।।"

Scan and join

darsh news whats app qr