रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में खास रौनक, राखियों और उपहारों की खरीद में जुटीं बहनें...
रक्षाबंधन का पावन पर्व कल यानि 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर आज जहानाबाद के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, खासकर राखियों की दुकानों पर बहनों की चहल-पहल देखते ही बन रही थी।

Jehanabad : रक्षाबंधन का पावन पर्व कल यानि 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर आज जहानाबाद के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, खासकर राखियों की दुकानों पर बहनों की चहल-पहल देखते ही बन रही थी। हर कोई अपने भाई की कलाई पर बांधने के लिए सुंदर और मनपसंद राखी की तलाश में जुटा था। बाजार में इस बार हर बजट के अनुसार राखियां उपलब्ध हैं 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों की खूब बिक्री हो रही है। बहनों का कहना है कि राखी खरीदते समय कीमत कोई मायने नहीं रखती, उनके लिए भाई का स्नेह और सुरक्षा का वचन ही सबसे बड़ी बात है।
अस्पताल मोड़ से थाना रोड तक राखियों की अस्थायी दुकानों की बहार शहर के अस्पताल मोड़ से लेकर थाना रोड तक सड़क के दोनों ओर राखियों की दर्जनों अस्थायी दुकानें सज गई हैं। दुकानदारों में भी इस बार खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि 10 से 50 रुपये की राखियों की मांग सबसे अधिक है, हालांकि चांदी की राखियां भी खास आकर्षण बनी हुई हैं। बच्चों को लुभा रहीं कार्टून राखियां बच्चों के लिए डोरेमोन,स्पाइडरमैन और अन्य कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां खूब बिक रही हैं। छोटे भाइयों के लिए बहनें विशेष रूप से इन्हीं तरह की राखियों को प्राथमिकता दे रही हैं। कई बहनों ने पहले ही डाक के माध्यम से अपने दूर-दराज़ में रहने वाले भाइयों को राखी भेज दी है।
वहीं, कुछ बहनें स्वयं भाइयों के घर जाकर राखी बांधने की तैयारी में हैं, जबकि कई भाई भी बहनों के पास पहुंचने वाले हैं। हालांकि इस बार महंगाई का असर बाजार पर दिखा है,फिर भी भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और प्रेम पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। रक्षाबंधन को लेकर दोनों ओर से तैयारियां पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Rakshabandhan-ke-tyohaar-se-pehle-paryavaran-sanrakshan-ko-lekar-anoothi-pehal-band-bajon-ke-saath-mahilaon-aur-chhatraon-ne-bandhi-rakhi-890373