darsh news

रकुल-जैकी पहुंचे गोवा ‘बीच स्टाइल’ और पेड़ लगा कर करने वाले है शादी .

Rakul Jackie wedding in Goa

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे है जिसके लिए ये कपल गोवा के लिए अपने पुरे परिवार के साथ निकल चूका है.बता दे की 21 फरवरी को बॉलीवुड का ये कपल शादी करने वाल है .दोनों कपल ने  डेस्टिनेशन वेडिंग करने के लिए गोवा को चुना है.

ख़बरों कि माने तो ये कपल बहुत अलग अंदाज़ में शादी करने वाला है जहां एक तरफ इनकी शादी में फिल्मी दुनिया के कुछ चुने सितारों को बुलाया गया है वही दूसरी तरफ ये खबर समाने आई है की इनकी शादी में कोई भी आतिशबाजी नहीं होगी .बेहद सादगी से ये दोनों अपने परिवार वालों के साथ शादी की रस्मे करेंगे .इनकी शादी में एक और अलग चीज़ हमे देखने को मिलेगी जहां रकुल और जैकी ने अपनी शादी को यादगार बनने के लिए पेड़ लगाने का फैसला लिया है .

बताते चले की कपल ने अपनी शादी में आए मेहमानों को फोन इस्तेमाल करने की बात पर रोक लगा दी है जिसके लिए नो फ़ोन पालिसी होगा, बहुत कम लोग होंगे जो ये जानते होंगे की दोनों लॉकडाउन के दौरान मिले थे और दोस्ती के बाद दोनों एक दुसरे के प्यार में आ गए और शादी करने का फैसला लिया है.

Scan and join

darsh news whats app qr