रीतलाल यादव का नाम सुनते ही लालू पर भड़क गए रामकृपाल यादव, कहा 'मोदी जी ने तो चाय बेचने वाले के बेटा को...'
रीतलाल यादव का नाम सुनते ही लालू पर भड़क गए रामकृपाल यादव, कहा 'मोदी जी ने तो चाय बेचने वाले के बेटा को...'
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राजधानी पटना के दानापुर सीट से राजद के बाहुबली रीतलाल यादव को हरा कर विधानसभा पहुँचने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव का नाम मंत्री पद की रेस में आगे चल रहा है। बुधवार को NDA विधायक दल की बैठक में पहुंचे राम कृपाल यादव ने बाहुबली रीतलाल यादव का नाम सुनते ही भड़क उठे और कहा ये बाहुबली क्या होता है, जो भी होता है वह जनबली होता है। जतना जिसे चाहती है उसे ही अपने सर पर बैठाती है, किसी का कोई बाहुबल काम नहीं करता है।
राम कृपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव भी चुनाव प्रचार में पूरे बिहार में कहीं नहीं गए लेकिन बीमार होने के बाद भी उनका दानापुर के प्रत्याशी से प्यार देखिये प्रचार के लिए गए। उन्हें एक ऐसे प्रत्याशी जिसके ऊपर ढेरों आपराधिक मामले दर्ज हैं उससे इतना प्यार है कि चुनाव प्रचार में गये लेकिन फिर भी जनता ने अपना बल दिखा दिया।
यह भी पढ़ें - बिहार की नई सरकार में होंगे 3 डिप्टी CM? चिराग की पार्टी से इनका नाम सबसे आगे, चिराग ने सवाल के जवाब में...
इस दौरान राम कृपाल यादव ने मंत्री पद मिलने के सवाल पर कहा कि मैं तो 6 महीने पहले पार्टी में आया था और उस वक्त ही मोदी जी ने एक दूध और चाय बेचने वाले के बेटे को केंद्र में मंत्री बना दिया था। तो यह मोदी जी का दिल है और आगे भी पार्टी का जो भी फैसला होगा हम उसे मानेंगे। राम कृपाल यादव ने बिहार में NDA की जीत और सरकार बनने पर भी अपनी ख़ुशी जाहिर की और राज्य की जनता को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें - NDA की जीत से गदगद चिराग ने विपक्ष पर कसा तंज, डिप्टी सीएम पद के सवाल पर...