darsh news

राबड़ी-राजश्री के जाता पीसने के VIDEO पर भड़के रामकृपाल यादव..

Ramkripal Yadav got angry on the video of Rabri-Rajshree gri

DANAPUR:-पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में 2014 और 219 के बाद 2024 में भी चाचा रामकृपाल यादव और भतीजी मीसा भारती आमने-सामने हैं.पिछले दो चुनाव में रामकृपाल बाजी मारते रहें हैं.चुनाव प्रचार में मीसा भारती रामकृपाल और बीजेपी पर हमलावर हैं तो रामकृपाल यादव मीसा भारती से ज्यादा लालू-राबड़ी पर हमला बोल रहे हैं.हाल ही में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बहू राजश्री का जाता चलाते हुए वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ था.इस वीडियो को लेकर रामकृपाल यादव भड़के हुए हैं.

पटना के दानापुर में  मीडियाकर्मियों के सवाल के जवाब में रामकृपाल ने मुस्कुराते हुए कहा कि जनता को भरमाने के लिए ये सब हो रहा है.  कौन गरीब है कौन अमीर है हमसे कोई ज्यादा जानता है.35 साल वहीं बिताया हूं,  मैं सब कुछ जानता हूं और जनता भी सब जानती है.अब जनता को ठगने का कोई प्रयास नही कर सकता है .सब के आँख मे पट्टी नहीं बंधा हुआ है. सबके आंख से पट्टी उठ गया है. सब जागरुक हो गया है . कौन क्या है सब जानता है.

वहीं चुनाव प्रचार के सवाल पर रामकृपाल ने कहा कि राजद में बेचैनी बढ गई और राजद की जमीन खिसक गई है.उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि शत प्रतिशत मतदाताओं को वोट देने के लिए आने के लिए जागरूक करने के लिए कहा गया है. 

दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr