रामविलास पासवान की प्रतिमा के अनावरण से पूर्व खड़ा हुआ विवाद, चिराग से है रोक की मांग


Edited By : Darsh
Friday, July 21, 2023 at 10:50:00 AM GMT+05:30गया जिले के नीमचक बथानी में आगामी 23 जुलाई को स्वर्गीय राम विलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो और जमुई से सांसद चिराग पासवान के हाथों होना है लेकिन प्रतिमा के अनावरण से पूर्व विवाद खड़ा हो गया है।
मामला जमीनी विवाद का है, दरअसल जिस जगह उनकी प्रतिमा है उस जमीन की हिस्सेदार व पीड़ित कृष्ण देव शर्मा पिता रामशीष शर्मा ने अनावरण को लेकर सांसद चिराग पासवान से पत्र के माध्यम से रोक किए जाने की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि जिस स्थान पर स्व0 रामविलास पासवान जी की आदमकद प्रतिमा लगाई गई है वह विवादित स्थल है। हिस्से की बंटवारे को लेकर मामला हाई कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में उस स्थान पर आदमकद प्रतिमा खड़ा कर देना कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने प्रशासन व सांसद चिराग पासवान से अनावरण पर रोक किए जाने की मांग की है।
गया से मनीष की रिपोर्ट