रांची में पुलिस ने सीआईडी डीएसपी के गले से चेन छीनने के मामले में 2 अपराधी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है....

सीआईडी डी एसपी के गले से चेन स्नेचिंग के मामले में रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 25 जून को बाइक सवार दो अपराधियों ने सीआईडी डीएसपी के गले से चेन छीन ली और धक्का देकर फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एसआईटी का गठन किया गया और पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया. पुलिस ने इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों लोगों पर चोरी का सोना खरीदने का आरोप है. इस मामले में सोना खरीदने वाले दुकान का मालिक फिलहाल फरार है. एसएसपी ने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक दुकानदार पहले से ही ऐसे सोने के आभूषण खरीदता था।