darsh news

एक्शन में रांची पुलिस, अब ED के अधिकारियों से करेगी पूछताछ

Ranchi police in action, will now interrogate ED officials

रांची पुलिस इन दिनों सुर्खियों में आ गई है. इसी क्रम में खबर है कि, ईडी के अधिकारियों से रांची पुलिस पूछताछ करेगी. रांची पुलिस के द्वारा एसटी एससी मामले में ईडी के अधिकारियों को समन किया गया है. हेमंत सोरेन के द्वारा ईडी के खिलाफ छवि खराब करने को लेकर एसटी एससी थाने में शिकायत की गई थी. 

बता दें, ईडी के एसोसिएट डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा सहित दो अन्य अधिकारियों को नोटिस भेजा गया था. रांची पुलिस ने CRPC-41A के तहत उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. नोटिस का जवाब आज रांची के गोंदा थाने में हाजिर होकर देना है. रांची पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान पदाधिकारी भी बनाया है. 

बात दें कि, हेमंत सोरेन ने एसटी एससी थाने में आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया था. ईडी पर छवी खराब करने का हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया था. 27 जनवरी को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी हुई थी. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के कुछ घंटे पूर्व रांची के एसटी-एससी थाना में आवेदन देकर ईडी के अफसरों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 

Scan and join

darsh news whats app qr