राँची के सुखदेवनगर सब्जी मंडी में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई....

रांची के सुखदेव नगर थाना के ठीक सामने स्थित सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह आग लग गई. आग की वजह से एक घंटे तक सब्जी मंडी के पास अफरा तफरी मची रही. स्थनीय लोगों ने बताया की आग सब्जी के बॉक्स और कैरेट में लगी थी, जो धीरे धीरे पूरे मार्केट में फैल गई. आग की लपटें इतनी जल्दी से फैली की सब्जी मंडी के दोनो ही मालों पर आग फैल गई. आग की लपटें काफी तेज होने के कारण नजदीक से कोई पानी भी नही डाल पा रहा था. सुखदेवनगर थाने के द्वारा मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई जिसके बाद टीम किसी तरह मंडी पहुची और आग पर काबू पाया.