darsh news

स्टारकिड संग रवीना टंडन की बेटी राशा करेगी बॉलीवुड में डेब्यू...

Raveena Tandon's daughter Rasha will debut in Bollywood with

बॉलीवुड में कई सारे स्टारकिड ने डेब्यू किया है.ऐसे में एक और एक्ट्रेस की बेटी अपना डेब्यू करने जा रही हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम है रवीना टंडन.जी हाँ फिल्मी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अब बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है.जैसा की हम सभी जानते हैं भले ही एक्ट्रेस की बेटी ने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू न किया हो लेकिन अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं से अक्सर वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं.बता दे की हाल ही राशा थडानी को एक दिवाली के पार्टी में स्पॉट किया गया था.इस पार्टी में जैसे ही एक्ट्रेस की बेटी ने एंट्री किया हर जगह उनके लुक्स की चर्चा हुई.बता दे की सभी काफी समय से रवीना टंडन की बेटी के फिल्मी दुनिया में आने का वेट कर रहे थे,ऐसे में आखिरकार आज स्टारकिड की डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है.वही राशा के आने वाली फिल्म का पहला लुक यानी पोस्टर भी सामने आ गया है.मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार एक्ट्रेस की बेटी किसी और के साथ नहीं बल्कि एक्टर अजय देवगन के भतीजे अमन के साथ आजाद नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है.

मालूम हो की काफी लंबे समय से इस बात की चर्चा थी की अभिषेक कपूर राशा और अमन को इंडस्ट्री में लॉन्च करने की तैयारी में हैं. वही अब जाकर यह बात सच हो गई है,काफी इंतजार के बाद आज मेकर्स की ओर से फर्स्ट लुक जारी किया गया. इस बात की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर एक्टर अजय देवगन ने शेयर की है. अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर आजाद का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा,“कहानी यारी की… कहानी वफादारी की. कहानी #आजाद की! #टीजर का प्रीमियर इस दिवाली विशेष रूप से सिनेमाघरों में हो रहा है. फिल्म जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है!”


Scan and join

darsh news whats app qr