darsh news

रिश्ता कलंकित : बेटे ने अपने सगे पिता की निर्मम हत्या की..

Relationship tarnished: Son brutally murdered his own father

Motihari- बिहार के चंपारण में पिता पुत्र क्या रिश्ता कलंकित हुआ है जमीनी विवाद की वजह से एक बेटे ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी और पूरे परिवार के साथ फरार हो गया.

घटना पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत के वार्ड नंबर 10 राइटोला गांव का है, जहां घरारी के जमीन विवाद में कलयुगी पुत्र ने अपने पिता 70 वर्षीय वशिष्ठ सिंह को मौत के घाट सुला दिया. जमीनी विवाद को लेकर पुत्र और पिता में कहा सुनी होते होते गाली गलौज शुरू हुई फिर मारपीट में पुत्र अरुण सिंह अपने बेटे विवेक कुमार व पत्नी अर्चना देवी के साथ मिलकर अपने ही पिता वशिष्ठ सिंह की हत्या कर दी.हत्या कर तीनों घर से फरार है. मृतक के छोटे पुत्र रत्नेश कुमार के सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके पटीदार संजय सिंह को गिरफ्तार कर ली है.

 घटना के संबंध में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताएं कि घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आवेदन के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr