darsh news

प्राइमरी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 72 हजार 419 अभ्यर्थी सफल

Result of primary teacher recruitment examination declared,

BPSC यानी कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 18 अक्टूबर को देर शाम कक्षा 1 से 5 तक का रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में कुल 72 हजार 419 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इसमें गौर करने वाली बात आपको बता दें कि, सिर्फ डीएलएड अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट घोषित किया गया है. डीएलएड में 3 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि, प्राथमिक में सिर्फ डीएलएड के अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें बीएड वालों का रिजल्ट नहीं है. 

अतुल प्रसाद ने शायराना अंदाज में बीएड अभ्यर्थियों से कहा  

वहीं, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्राइमरी के रिजल्ट में बीएड अभ्यर्थियों के शामिल होने और न होने के सवाल पर आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शायराना अंदाज में कहा कि, वह एक फिल्मी गाने के बोल कहेंगे कि, तुम्हीं ने दिया है दर्द और तुम्हीं दवा भी दोगे. उन्होंने कहा कि, जिसने दर्द दिया है, वही दवा भी देगा. जब तक दवा नहीं आएगी इलाज संभव नहीं.

सुप्रीम कोर्ट में फंसा है बीएड अभ्यर्थियों का मामला 

बता दें कि, बीएड अभ्यर्थियों का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा प्रक्रिया के दौरान ही यह कह दिया था कि कक्षा 1 से 5 में प्राथमिक शिक्षक के लिए बीएड अभ्यर्थी योग्य नहीं हैं. सिर्फ डीएलएड अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 में प्राथमिक शिक्षक बनेंगे. प्राइमरी के लिए 79943 पदों पर वैकेंसी निकली थी, जिसमें 3.80 लाख डीएलएड अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे और 3.90 लाख बीएड अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. बीएड अभ्यर्थियों का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और 20 अक्टूबर को चीफ जस्टिस के बीच पर इसकी सुनवाई होनी है. 

अब तक कितने अभ्यर्थी हुए हैं पास ?

एक लाख 70 हजार 461 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी जिसमें से एक लाख 22 हजार 324 पदों के लिए अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. ऐसे में कई पद खाली रह गए हैं. बीपीएससी की ओर से जो रिजल्ट जारी किए गए हैं उसके अनुसार कुल 72 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल रहे हैं. आयोग ने बुधवार को उच्च माध्यमिक के सात अन्य विषयों का रिजल्ट भी जारी कर दिया. इसमें राजनीतिक विज्ञान, संगीत, उद्यमिता, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, मगही और भोजपुरी शामिल हैं. इन सात विषयों में रिक्त पदों से कम अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इससे पहले मंगलवार को 16 विषयों का रिजल्ट आया था. देर शाम कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. उच्च माध्यमिक में 23701, माध्यमिक में 26204 और प्राथमिक में 72419 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

कितने पद बचे हैं खाली ?

बता दें कि, एक लाख 70 हजार 461 पदों के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. उच्च माध्यमिक में 57602, माध्यमिक 32916 और 79943 रिक्तियां थीं. ऐसे में खाली पदों की बात करें तो रिजल्ट के बाद इसमें 48137 सीटें खाली रह गई हैं. हालांकि अतुल प्रसाद ने कहा है कि, रिजल्ट औपबंधिक है. अंतिम रिजल्ट तब माना जाएगा जब प्रमाण-पत्रों की जांच हो जाएगी. बात कर लें शिक्षकों के प्रशिक्षण की तो, नवचयनित एक लाख 22 हजार 324 शिक्षकों को एससीईआरटी प्रशिक्षण देगा. इसका विषय 'प्री एप्वाइंटमेंट इंडक्शन' है. सभी जिला शिक्षा कार्यालय को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. काउंसिलिंग 18 से 24 अक्टूबर तक है. 

Scan and join

darsh news whats app qr