darsh news

CM के गृह जिले में घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए राजस्व कर्मी, डेढ़ कट्ठे जमीन का दाखिल ख़ारिज करने के लिए...

CM के गृह जिले में घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए राजस्व कर्मी, डेढ़ कट्ठे जमीन का दाखिल ख़ारिज करने के लिए...

Revenue officials arrested red-handed while accepting bribe
CM के गृह जिले में घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए राजस्व कर्मी, डेढ़ कट्ठे जमीन का दाखिल ख़ारिज क- फोटो : Darsh News

नालंदा: बिहार में इन दिनों भ्रष्ट अधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मी को गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मी संजय कुमार को साढ़े चार हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया और अपने साथ लेकर पटना चली गई।

निगरानी विभाग की टीम की मानें तो करायपरशुराय प्रखंड क्षेत्र के रमेश कुमार ने दाखिल ख़ारिज के एवज में राजस्व कर्मी के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और छापेमारी की तथा राजस्व कर्मी संजय कुमार को रंगे हाथ 4500 रूपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि राजस्व कर्मी अंचल कार्यालय से अलग दीयांवा पुल के समीप घूस ले रहे थे जहाँ निगरानी की टीम ने छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें      -    गृह मंत्री सम्राट चौधरी और उनकी पुलिस को अपराधियों ने दी बड़ी चुनौती, दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए सरे आम लूट लिए एक करोड़...

मामले में शिकायतकर्ता रमेश कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सांध पंचायत के सलेमपुर गांव में उन्होंने डेढ़ कट्ठा जमीन 80 हजार रूपये में खरीदी है। इस जमीन का दाखिल ख़ारिज करने के लिए उन्होंने आवेदन दिया था जिसके लिए राजस्व कर्मी ने उनसे 5 हजार रूपये की मांग की थी। पहले उसने 500 रूपये ले लिए थे जबकि दूसरा क़िस्त 4500 रूपये लेते हुए आज निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया है।

यह भी पढ़ें      -     RJD कार्यालय में नेता दो दिनों से कर रहे हैं हार की समीक्षा इधर तेजस्वी यादव निकल गए..., पटना एयरपोर्ट पर...

नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr