केस के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने और केस डायरी में मदद करने के लिए दारोगा ने मांगी घूस, थाना के गेट पर ही...
नवादा: नई सरकार के गठन के बाद से निगरानी विभाग भ्रष्ट सरकारी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटी हुई है। वर्ष 2025 में निगरानी की टीम ने भ्रष्टाचार में संलिप्त कर्मियों पर रिकॉर्ड कार्रवाई की तो नए वर्ष में पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को भी तोड़ने की तैयारी में है। निगरानी की टीम ने नए वर्ष के दूसरे दिन ही नवादा में बड़ी कार्रवाई की और एक दारोगा को 25 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें - बिहार सरकार इन लोगों को देने जा रही है लाखों रूपये का फायदा, पढ़ें किसे और कैसे मिलेगा....
मामले में निगरानी के डीएसपी गौतम कृष्ण ने बताया कि नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वरनामा गांव निवासी विकास कुमार ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी कि अकबरपुर थाना में तैनात दारोगा प्रमोद कुमार एक मामले में बहनोई और भांजा को गिरफ्तार नहीं करने तथा केस डायरी में मदद करने के एवज में घूस की मांग कर रहे हैं। शिकायत के सत्यापन के आधार पर निगरानी की टीम ने छापेमारी कर अकबरपुर थाना के गेट पर उन्हें 25 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम गिरफ्तार दारोगा को अपने साथ लेकर पटना चली गई जहां उन्हें विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - चौथी बार किशनगंज पहुंची NIA की टीम, गोपनीय कार्रवाई के दौरान...