darsh news

सीतामढ़ी में RJD का टूट गया कार्यक्रम वाला मंच !

RJD

बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है जहां आज आरजेडी की जनसभा में भारी भीड़ की वजह से  जिस मंच पर कार्यक्रम होना था वो मंच ही टूट गया है.बता दे की ऐसी खबर आ रही है की जिस मंच भीड़ की वजह से धंस गया है.जो तस्वीरें सामने आई उसके अनुसार जैसे ही मंच के धसा उसके बाद वहां मौजूद थे उनमे खलबली मच गई थी.बता दे की आज सुबह से ही वहां मौजूद सभी लोग और राजद के कार्यकर्ता तेजस्वी के आने का इंतजार था और इतनी भीड़ बढ़ गयी की उनके आने से पहले ही मंच ही टूट गया तेजस्वी यादव ने मुजफ्फऱपुर से जनसभा की शुरुआत की उसके बाद उनका कार्यक्रम सीतामढ़ी में निर्धारित था जहाँ लोगों का और उनके समर्थकों का भादी हुजूम देखने को मिला.

Scan and join

darsh news whats app qr