darsh news

RJD चुनाव समिति की बैठक समाप्त, नेताओं ने कहा 'अब लालू लेंगे...'

बिहार में सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन को लेकर RJD चुनाव समिति की बैठक की गई. बैठक में राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे. नेताओं ने कहा कि...

RJD election committee meeting ends
RJD चुनाव समिति की बैठक समाप्त, नेताओं ने कहा 'अब लालू लेंगे...'- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर राबड़ी आवास पर राजद की केंद्रीय और राज्य चुनाव समिति की बैठक की गई। बैठक में राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत पार्टी के कई वरीय नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमलोगों ने चुनाव के संबंध में हर निर्णय लेने के लिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को अधिकृत कर दिया है। चुनाव से संबंधित जो भी निर्णय वह लेंगे वह सर्वमान्य होगा।

वहीं दूसरी तरफ मीडिया से बात करते हुए RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि लालू यादव हमारी पार्टी, बिहार और देश के लिए एक गर्व हैं। आज की बैठक में पार्टी के सभी सदस्यों ने लालू यादव में आस्था व्यक्त करते हुए उन्हें सब कुछ के लिए अधिकृत किया है। बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं, तेजस्वी के जो प्रण हैं उसे पूरा करने के लिए महागठबंधन की सरकार बनना बहुत ही जरूरी है। तेजस्वी के हर घर नौकरी का प्रण हर हाल में पूरा किया जाना है। तेजस्वी जो कहते हैं वह घोषणा नहीं बल्कि एक साख है और आज कल NDA में आन्तरिक कलह साफ दिख रहा है। 

यह भी पढ़ें   -   PK से मिली पवन सिंह की पत्नी ज्योति, प्रशांत किशोर ने कहा 'चुनाव को लेकर...'

वहीं सीट शेयरिंग को लेकर शक्ति  यादव ने कहा कि बहुत ही जल्द कर दिया जायेगा और मुझे लगता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की पैनी नजर एक एक सीटों पर है। युवा नेता तेजस्वी यादव जो कहते हैं वह करते हैं। उनके प्रण को ध्यान में रख बिहारवासियों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया है और अगले 14 तारीख को जो परिणाम आएगा वह बिहार के हित में तेजस्वी के नेतृत्व पर आएगा। इस दौरान जदयू के नेताओं के राजद में शामिल होने के सवाल पर शक्ति यादव ने कहा कि स्वाभाविक है कि जिन दलों के अंदर नीतियाँ और नेता दोनों ही एक तरह से विस्थापित हो चुके हैं और भाजपा में लीन हो चुके हैं। भाजपा के इर्द गिर्द रहने वाले जदयू के भूंजा पार्टी जिन्हें पार्टी को समाप्त करने का ईश्वरीय वरदान मिला हुआ है वह अपने काम में लगे हुए हैं। ऐसे में सामाजिक सरोकार, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद से जुड़े लोगों ने समझा कि अब इस नाव में सवार होना अपने आप को डुबाने जैसा है।

यह भी पढ़ें   -   डिप्टी सीएम के आवास पर जुटे जदयू-भाजपा के नेता, बैठक के बाद कुछ बोले बगैर ही निकल गये...


Scan and join

darsh news whats app qr