darsh news

RJD को बड़ा झटका : तेजस्वी का साथ छोड़कर BJP में शामिल हुए दो विधायक, PM के साथ मंच पर दिखने से सियासी पारा गरम

गया में RJD के दो MLA ने तेजस्वी यादव का साथ छोड़ दिया है और BJP का दामन थाम लिया है। ये दोनों विधायक नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर हैं जो पीएम मोदी की गया में आयोजित सभा में भाजपा के मंच पर मौजूद थे।

RJD ko bada jhatka: Tejaswi ka saath chhodkar BJP mein shami
BJP में शामिल हुए दो विधायक- फोटो : Google Image

Patna : RJD के दो विधायकों ने तेजस्वी यादव का साथ छोड़ दिया है और BJP का दामन थाम लिया है। ये दोनों विधायक नवादा से विधायक हैं। विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर हैं। जो पीएम मोदी की गया में आयोजित सभा में भाजपा के मंच पर मौजूद थे।


आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने गयाजी जिले के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार को करीब 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और NDA के कई बड़े नेता मौजूद रहे।


नवादा से RJD के विधायक विभा देवी है जो दुष्कर्म पीड़ित राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी है। राजवल्लभ यादव हाल ही में जेल से बाहर आएं है और रजौली से विधायक प्रकाश वीर भी मंच पर दिखे हैं।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

बाहुबली अनंत सिंह का आज भी जलवा बरकरार, छोटे सरकार जिंदाबाद के लगाए गए नारे... https://darsh.news/news/baahubali-anant-singh-ka-aaj-bhi-jalwa-barkaraar-chote-sarkaar-zindabad-ke-lagaye-gaye-naare-259922

Scan and join

darsh news whats app qr