darsh news

जमीनी विवाद या राजनीतिक सक्रियता में हुई RJD नेता की हत्या? सीसीटीवी फूटेज आया सामने, एसएसपी ने कहा...

जमीनी विवाद या राजनीतिक सक्रियता में हुई RJD नेता की हत्या? सीसीटीवी फूटेज आया सामने, एसएसपी ने कहा...

RJD leader was murdered due to land dispute or political act
जमीनी विवाद या राजनीतिक सक्रियता में हुई RJD नेता की हत्या? सीसीटीवी फूटेज आया सामने, एसएसपी ने कहा.- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में बीती रात हुई जमीन कारोबारी सह राजद नेता राजकुमार राय उर्फ़ आला राय हत्याकांड का सीसीटीवी फूटेज सामने आ गया है। सीसीटीवी फूटेज में साफ देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति आगे भाग रहा है तो उसके पीछे फायरिंग करते हुए दो बदमाश भी दौड़ रहे हैं और ताबड़तोड़ 8 राउंड फायरिंग भी की। घटना के बाद से ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है और घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है। इस संबंध में मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जमीनी विवाद समेत राजनीतिक विद्वेष के एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें   -   ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया राजधानी, राजद नेता पर अपराधियों ने बरसाई कई गोलियां फिर तो...

मामले में पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं साथ ही प्राथमिकी के अनुसार भी पुलिस जांच कर रही है। एसएसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि हत्यारे राघोपुर के रहने वाले हैं जिन्होंने पीछा कर हत्या की है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी ने राघोपुर इलाके में एक विवादित जमीन को लेकर चल रहे विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इस जमीन को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है और पहले धमकी भी दी गई थी। वहीं राजनीतिक सक्रियता की वजह से हत्या किये जाने के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुँच गई थी और पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्दी ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें   -   डिप्टी सीएम आवास से हो रही अपराध की प्लानिंग, तेजस्वी ने सीएम पर भी लगा दिया बड़ा आरोप...


Scan and join

darsh news whats app qr