darsh news

JDU नेता हत्याकांड में RJD विधायक का भाई गिरफ्तार..

RJD MLA's brother arrested in JDU leader murder case

Desk - गया जिला के अतरी विधानसभा सीट से RJD विधायक अजय यादव के भाई विवेक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.विवेक यादव JDU नेता
सुमिरक यादव हत्याकांड में फरार चल रहे थे.

 बताते चलें कि JDU के नीमचक बथानी प्रखंड अध्यक्ष सुमिरक यादव की 2013 में सरेआम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में तत्कालीन राजद विधायक कुंती देवी और उनके पुत्र अजय यादव विवेक यादव समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. कुंती यादव को इस हत्याकांड में सजा हो गई थी और सजा काटने के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी. अजय यादव वर्तमान में अतरी के RJD से विधायक हैं और  इस मामले में वे जमानत पर हैं जबकि विवेक यादव फरार चल रहे थे जिसे एटीएस के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Scan and join

darsh news whats app qr